Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Arrested

Arrested

मथुरा। कोसीकलां थाना पुलिस ने गुरुवार तीन अंतरराज्यीय शातिरों को घटना को अंजाम देने से पूर्व ही चेकिंग के दौरान गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके कब्जे से लूटे हुए जेवरात एवं हजारों की नगदी बरामद की है। पकड़े गए शातिरों ने कोसीकलां क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने गुरुवार देर शाम चोरी का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पदार्फाश किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े अमान पुत्र मशकुरा निवासी सराय लालदास मेरठ, सोएब पुत्र सरताज निवासी सरायलाल दास मेरठ और गुफरान पुत्र इरफान निवासी सलाय लालदास मेरठ को गिरफ्तार किया है।

इन लोगों ने मिलकर गत 26 नवंबर को नंदगांव पुल के पास भगवती मोबाइल सेंटर से मोबाइल, चालीस हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी किया था। वहीं, 10 फरवरी को कोसीकलां बस स्टैण्ड के पास महिला से चैन और झूमर लूटे, 02 फरवरी को जोन्टी वाली गली में परचून की दुकान से सत्तर हजार और दूसरी दुकान से 22 हजार रुपये चुराये गये थे।

इनका एक साथी शादाब पुत्र नसरूददीन फरार है। इनसे तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं, इन्हें गिरफ्तार (Arrested) करने वाली टीम में निरीक्षक थाना कोसीकलां चेतराम शर्मा, उपनिरीक्षक अवनीश त्यागी, सोनू भाटी, तेजेन्द्र सिंह, रोहन कुचालिया और पुलिस बल शामिल हैं।

Exit mobile version