Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी का झांसा देकर पचास हजार ठगने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार

women arrested

arrested

शाहजहांपुर। जनपद में थाना कांट पुलिस ने शादी का झांसा (Fraud) देकर लोगों को ठगने वाली गाजीपुर व बलिया की तीन महिलाओं को गिरफ्तार (women arrested) किया है। जबकि गिरोह का सरगना फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिशें दे रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कांट थाना क्षेत्र के गांव उड़ेला गिरधरपुर निवासी नेत्रपाल ने शुकवार को कांट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।

उनका कहना था कि शादी कराने का झांसा देकर ठगने वाले एक गिरोह ने उसके भाई राजेश कि शादी कराने का झांसा देकर उनसे 50 हजार रुपये ठग लिए है। मामले की जांच उपनिरीक्षक विनोद कुमार मौर्य द्वारा की जा रही थी।

एएसपी ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम ने उस गिरोह की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाएं जनपद गाजीपुर के मरदाह थाना क्षेत्र के चचमा निवासी निवासी राधिका व केथौल निवासी शीलादेवी व जनपद बलिया के हलदरपुर थाना क्षेत्र के गांव इंदारा निवासी रिया है।

जबकि गिरोह का सरगना गाजीपुर के हाजीपुर बरेसर निवासी पिंटू फरार है। पुलिस टीम फरार सरगना की तलाश में जुट गई है और इसकी भी जानकरी जुटा रही है कि उक्त गिरोह द्वारा शादी का झांसा देकर और कितने लोगों को ठगा गया है।

Exit mobile version