Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना ने फिर से दी दस्तक, इस जिले में तीन महिलाएं मिलीं संक्रमित

corona

corona

सहारनपुर। जनपद में साढ़े तीन महीने बाद फिर से कोरोना (Corona) ने दस्तक दी है। साढ़ौली कदीम और बलियाखेड़ी ब्लॉक क्षेत्र की तीन महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। चार दिन पहले स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए थे। इनको हल्का बुखार, जुकाम, खांसी की शिकायत थी।

जनपद में अंतिम बार दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित (Corona Positive) मिला था। उसके बाद से अब तीन महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बलियाखेड़ी क्षेत्र के गांव रुपड़ी निवासी 55 वर्षीय महिला को बुखार, जुकाम व खांसी की शिकायत हुई। दवा लेने के बाद आराम नहीं लगा। 18 मार्च को महिला सुनहेटी खरखड़ी सीएचसी पर दवा लेने पहुंची। यहां चिकित्सकों ने देखकर महिला की कोरोना जांच के लिए नमूना लिया था। जांच में वह कोरोना संक्रमित मिली है।

इसी तरह साढ़ौली कदीम के गांव मीरगढ़ निवासी 32 वर्षीय महिला को भी हल्का बुखार, जुकाम हुआ तो संबंधित क्षेत्र की आशा उसे साढ़ौली कदीम स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची। इलाज शुरू करने से पहले उसकी चिकित्सक ने कोरोना जांच कराई, जो संक्रमित आई है।

मीरपुर गांव की ही 22 वर्षीय महिला करीब आठ महीने की गर्भवती है। वह भी सामान्य जांच के लिए साढ़ौली कदीम स्वास्थ्य केंद्र पर 17 मार्च को गई थी। एएनएम ने महिला की खून की जांच के साथ-साथ कोरोना का भी सैंपल लिया। सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनपद में एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीम को कोरोना संक्रमितों के घर भेजा और वहां पर संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों के नमूने लिए। सभी के नमूने जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेज दिया है। रिपोर्ट आने तक सभी को घर पर ही रहने की सलाह दी गई।

कोरोना संक्रमितों के पास स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस फोन कर रही है। उनसे जानकारी ली जा रही है कि वह हाल ही में कहीं बाहर तो नहीं गए। ऐसे में एक कोरोना संक्रमित महिला ने लगातार फोन आने से मोबाइल बंद किया। स्वास्थ्य विभाग उनके परिजनों की हिस्ट्री खंगाल रही।

Exit mobile version