Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी पासपोर्ट व वीजा के साथ तीन महिलाएं हिरासत में, नौकरी के लिए जा रही थी दुबई

fake passport

fake passport

सरोजनीनगर। दुबई जा रही नेपाल देश की तीन महिला यात्रियों को इमीग्रेशन अधिकारियों ने शुक्रवार रात चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट व बीजा के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात इमीग्रेशन अधिकारी रामेंदु दीक्षित के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस (6ई-1407) के यात्रियों की इमीग्रेशन जांच हो रही थी। इस दौरान दुबई जा रही तीन नेपाली महिलाओं के पासपोर्ट और वीजा संदिग्ध लगे।

एनओसी की जांच कराने के लिए नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास पर संपर्क किया गया। जहां जांच के दौरान पासपोर्ट और वीजा फर्जी पाए गए। जिस पर तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में तीनों महिलाओं ने अपना नाम मनमई तमांग, केशरी कसेरा और सिमाना बताया।

रीता बहुगुणा व राज बब्बर समेत अन्य मुल्जिमों की अर्जी खारिज, जानें पूरा मामला

नौकरी के जा रही थी दुबई

पूछताछ के दौरान पता चला कि वह तीनों महिला यात्री दुबई में नौकरी करने के उद्देश्य से जा रही थी। जिसके लिए उन्होंने अपने सभी दस्तावेज नई दिल्ली निवासी दीपक कुमार और राहुल शर्मा के जरिए बनवाये थें। पूछताछ में यह भी पता चला कि तीनों महिलाओं को कम पढ़ी-लिखी होने के कारण उन्हें दस्तावेज के बारे में भी अधूरी जानकारी है। जिसका फायदा उठाकर एजेंट दीपक ने उनके साथ धोखाधड़ी कर दस्तावेज बनाने के नाम पर प्रति यात्री उनसे 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल इमीग्रेशन इंचार्ज रामेंदु दीक्षित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले दोनों एजेंटों का सुराग लगा रही है।

Exit mobile version