Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्व चैपियनशिप विजेता दीपक पुनिया समेत तीन पहलवान कोरोना पॉजिटिव

दीपक पुनिया कोरोना पॉजिटिव

दीपक पुनिया कोरोना पॉजिटिव

नयी दिल्ली। देश में कोरोना का कहर खिलाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पुनिया और दो अन्य पहलवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरूवार को यह पुष्टि की है। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुनी गयी महिला पहलवान विनेश फोगाट और उनके कोच द्रोणाचार्य अवार्डी ओपी दहिया भी हाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण वे 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।

दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में 2737 नए मामले, निषिद्ध क्षेत्र बढ़कर 922 हुए

कोरोना के कारण ही महिला पहलवानों का एक सितम्बर से लखनऊ में लगाने वाल शिविर स्थगित कर दिया गया था। पुरुष पहलवानों का शिविर हरियाणा के सोनीपत में एक सितम्बर से शुरू हुआ और ये तीनों पहलवान इस शिविर का हिस्सा थे। दीपक पुनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65) और कृष्ण (125) भी पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों पहलवानों को क्वारंटीन में रख दिया गया है। दीपक टोक्यो ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं।

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शिविर में पहुंचे पहलवानों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट किया गया था।

Exit mobile version