शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर में पीडीए की निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास लोडर से कुचलकर रविवार दोपहर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सीतापुर जिले के विसवा थाना क्षेत्र के कंकरकुई गांव निवासी गौरी 3वर्ष पुत्री रामू अकेली संतान थी। गौरी के मॉं कान्ति देवी और पिता समेत गांव के 15 लोग डेढ़ माह से गोविन्दपुर में पीडीए की निर्माणाधीन अलकनन्दा अपार्टमेंट में मजदूरी करने आए हैं।
प्रतिदिन की भांति उसके माता-पिता अपने काम में लग गए और वह वहीं पास में खेल रही थी। रविवार दोपहर ईंट लेकर एक लोडर गाड़ी वहां पहुंची, जिसकी चपेट में आने से गौरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते पीडीए के अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।