Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खौलती सब्जी में गिरा तीन साल का मासूम, इलाज के दौरान मौत

baby

baby

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों के साथ अपनी ननिहाल में आया तीन साल का बालक सोमवार शाम को खौलती सब्जी के भगौने में गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लाए, जहां रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।

यह दर्दनाक हादसा जैथरा क्षेत्र के गांव नगला लीलाधर में हुआ है। यहां मलावन थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी हरी सिंह का तीन वर्षीय पुत्र अनमोल सोमवार शाम को खौलती सब्जी के भगौने में गिर गया। घर में नामकरण संस्कार की तैयारियां चल रही थीं। उसकी दावत के लिए सब्जी बनाई जा रही थी।

घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन गंभीर रूप से झुलसे बालक को शहर के निजी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

चोरी करने पर काट दिए जाएंगे हाथ-पैर, जानिए तालिबानी राज का खौफनाक कानून

हरी सिंह अपनी ससुराल में साले के पुत्र के नामकरण संस्कार में परिवार सहित आया था। यहां दावत की तैयारियां चल रही थीं। जिसके लिए सब्जी का भगौना उतारकर रखा गया था। किसी तरह खेलते हुए अनमोल वहां पहुंच गया और भगोने में गिर पड़ा। जब तक उसे निकाला गया, वह बुरी तरह झुलस चुका था।

Exit mobile version