Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्लड कैंसर से पीड़ित तीन साल के मासूम ने कोरोना की दी मात, खुशी से झूम उठे डॉक्टर

Cancer victim innocently beat Corona

Cancer victim innocently beat Corona

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों के लिए दिल को सुकून देने वाली खबर सामने आई है। वाराणसी के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में भर्ती एक 3 साल के बच्चे ने कोरोना को मात दे दी है।

कोरोना के साथ ब्लड कैंसर से पीड़ित ये बच्चा जब 7 दिन पहले अस्पताल आया था। तब उम्मीद बहुत कम थी कि उसे बचाया जा सकेगा।

अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज भी उसे देख हैरान थे, लेकिन कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों के मेहनत के कारण 3 साल के बच्चे ने 7 दिन में ही ब्लड कैंसर जैसे गम्भीर बीमारी के बीच कोरोना को मात दे दी।

यूपी सरकार ने 4 करोड़ वैक्सीन के लिए किया ग्लोबल टेंडर, 5 कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल के डॉक्टर और नर्स खुशी से झूम उठे। अस्पताल के वार्ड में ही पीपीई किट पहनकर डॉक्टर और नर्स खुशी में थिरकते दिखे। डॉक्टर और नर्स के साथ 3 साल का बच्चा और वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी तालियां बजाते नजर आए।

डॉक्टर और नर्स का झूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बच्चे के साथ उसकी मां भी कोरोना से संक्रमित थी। वहीं बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आते ही चिकित्साकर्मियों ने वार्ड में जश्न मनाया। “जीत जाएगा इंडिया”… गीत पर चिकित्साकर्मियों के साथ वार्ड के अन्य मरीज भी जमकर थिरक रहे थे।

Exit mobile version