Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन साल के मासूम का अपहरण, मानव तस्करी की आशंका

kidnapping

kidnapping

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 3 वर्ष के एक बच्चे को अगवा कर लिया गया। वारदात 18 जनवरी की है. एक महिला और एक लड़की बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार के पास ना तो कोई फिरौती का मैसेज आया है और ना ही कोई कॉल। ये बात शहर में मानव तस्करी की आशंकाओं को जन्म दे रही है। इसे बच्चों की तस्करी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

ये सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके का है। जहां नाहल गांव में नौशाद अपने परिवार के साथ रहता है। वो कपड़े बेचने का काम करता है। बीती 18 तारीख को उसकी पत्नी अपने 3 बर्षीय मासूम बेटे शाद को लेकर नाहल गांव में ही अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी। तभी मासूम बच्चा वहीं पास की एक दुकान पर टॉफी लेने चला गया था और फिर अचानक गायब हो गया।

राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का कार्य शुरू, खोदे जा रहे हैं 50 फुट गहरे गड्ढे

इसके बाद बच्चे के परिवार ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परेशान परिवार ने मसूरी थाने में बच्चे के गायब होने की जानकारी दी। पुलिस छानबीन शुरू की तो एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्चे को ले जाते हुए एक महिला और एक युवती दिखाई दी। बच्चे के परिवार ने अपहरण की आशंका जताई है। पीड़ित परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भी डरा हुआ है।

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाली महिला और लड़की की पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस ने इस संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से स्थानीय लोग भी हैरान परेशान हैं। उनके मुताबिक इलाके में आज तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। परिजनों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द बच्चे की तलाश करके उन्हें सौंप देगी।

जो बाइडेन शपथ ग्रहण से पहले बोले – यह अमेरिका के लिए नया दिन

सीओ (सदर) ने बताया कि इलाके के लोगों के अनुसार वो महिलाएं इस इलाके की नहीं है। वे कहीं बाहर से आईं थी। आशंका ये भी है कि यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का न हो।  इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक पीड़ित परिवार को फिरौती की कॉल या मैसेज नहीं आया है। ऐसे में पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version