बागपत। चांदीनगर थाना क्षेत्र ललियाना गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अपने शोक पूरा करने के लिए इन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात के साथ एक तमंचा भी बरामद किया।
ललियाना गांव में 10 दिसम्बर की रात सोमेंद्र पुत्र रामनिवास के मकान से चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। पीड़ित ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।
शुक्रवार को पुलिस ने ललियाना गांव में मोनू पुत्र जग्गी की दुकान के पास खड़े तीन युवकों को पकड़ लिया। एसएसआई मुनेंद्र कुमार, उप निरीक्षक विनोद कुमार ने उनके पूछताछ की तो इन युवकों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। ये तीनों आरोपित चोरी के आभूषणों को बेचने दिल्ली जा रहे थे।
सीओ युवराज सिंह और इंस्पेक्टर चांदीनगर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अमित पुत्र सुनील, पोलार्ड उर्फ सौरभ पुत्र बबलू और गोलू उर्फ सुभम पुत्र पप्पू ललियाना गांव के ही रहने वाले हैं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। महंगे जूते, कपड़े और मोबाइल आदि की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी की। उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद और तमंचा बरामद हुआ।