Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

49 हजार के नकली नोट संग तीन युवक गिरफ्तार

Fake Currency

Fake Currency

शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने आधी रात को नकली नोट (Fake Notes) छापने और उसे बाजार में चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अभियुक्तों के कब्जे से टीम को 49 हजार के नकली नोट, प्रिंटर, लैपटॉप आदि चीजें बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात जलालपुर के पास घेराबन्दी कर बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी सचिन और तिलहर क्षेत्र के गांव मित्रपुर बरुआ निवासी अखिलेश के कब्जे से 42 हजार के नकली नोट और बाजार में नकली नोट (Fake Notes) चलाकर खरीदा गया समान बरामद हुआ है।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उनके तीसरे साथी थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला तिलहर जई निवासी विवेक मौर्या को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला केरूगंज स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। जिस कमरे में विवेक किराए पर रह रहा था, वहां से टीम को सात हजार के नकली नोट, छपे-अधछपे नोट, नकली नोट (Fake Notes) बनाने के उपकरण लैपटॉप ,प्रिन्टर आदि बरामद चीजे बरामद हुई है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी विवेक मौर्या ने जनपद भिंड के थाना उमरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी अभिषेक से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा। इसके तीनों ने केरूगंज निवासी विवेक गुप्ता के मकान में दूसरी मंजिल पर कमरा किराये पर लेकर नकली नोट तैयार करने लगे। इसके बाद उन नकली नोटों को छोटे दुकानदारों के यहां चलते थे।

Exit mobile version