राजधानी के गोलबाजार थानांतर्गत स्प्रिट पीने से तीन युवकों की मौत हो गई। रविवार को चार युवकों की तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उपचार के दौरान एक एक कर तीन युवकों की मौत हो गई। मेकाहारा में एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
रविवार को इलाज के दौरान विजय कुमार चौहान की मौत हो गई। इनमें से एक और युवक राजू छुरा ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं आज दोपहर में चंदन तिवारी की सांसे भी उपचार के दौरान थम गई।
किसान परिवार से बदमाशों ने लूटे साढ़े पांच लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
बताते चलें कि मामला शहर के लालगंगा शॉपिंग मॉल के पीछे स्थित राजीव आवासीय परिसर इलाके का है। यहां रहने वाले चार युवकों ने एक साथ स्प्रिट पीया था। वहीं चौथा युवक अनिल छेड़या अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।