Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डैम में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, परिवारों में मचा कोहराम

Drowned

Drowned

लखनऊ में सिंचाई के लिए नाले में बने डैम में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शवों को निकालकर शिनाख्त कर ली गई, जबकि एक युवक की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। मृतक युवकों के परिवारजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस तीसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के बुधिया गांव के पास से गुजर रहे नाले में सिंचाई के लिए डैम बना हुआ है। इस नाले में पानी का बहाव तेज रहता है। बताया गया है कि गर्मी के इस मौसम में इस डैम में नहाने के लिए सहादत गंज थाना क्षेत्र के लकड़ी मंडी का रहने वाला अब्दुल अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था।

यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

नहाते समय अब्दुल पानी में डूब गया। उसके साथ आए दोस्तों ने पुलिस को जानकारी दी। अब्दुल के शव को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वहीं इस घटना के कुछ घंटों बाद ग्रामीणों ने ​पुलिस को फिर सूचना दी कि कुछ अन्य युवक नहाने आए थे, जिसमें से दो युवक डूब गए हैं। इनके साथ मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवकों बाहर निकाल लिया गया, जिसमें से एक मृतक की शिनाख्त कर ली गई, जबकि दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोकने के लिए योगी सरकार ने किया टीम का गठन

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से दो अन्य युवकों की जान गई है। यदि पहली ही घटना के बाद पुलिस यहां पर नहाने पर रोक लगा देती, तो इन दो युवकों की जान नहीं जाती।

Exit mobile version