लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है राज्य में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ( सिडबी) का स्वावलम्बन केन्द्र स्थापित हो जाने से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने तथा स्टार्ट-अप की स्थापना करने में सहूलियतें प्राप्त होंगी, जिससे प्रदेश के अन्दर एक नई कार्य संस्कृति देखने को मिलेगी।
श्री योगी ने सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर सिडबी के ‘स्वावलम्बन केन्द्र’ का ऑनलाइन शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सिडबी के नये भवन के निर्मित हो जाने से प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 सेक्टर से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने तथा स्टार्ट-अप की स्थापना करने में सहूलियतें प्राप्त होंगी, जिससे प्रदेश के अन्दर एक नई कार्य संस्कृति देखने को मिलेगी।
चेतन भगत: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नेगेटिव मीडिया कवरेज से थे परेशान
उन्होंने ‘स्वावलम्बन केन्द्र’ का डिस्प्ले माॅडल देखकर विश्वास व्यक्त किया कि यह बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित की जाएगी, जिसमें ऊर्जा, जल, वेस्ट प्रोडक्ट की बचत के साथ-साथ जल की रीसाइकिलिंग और रीचार्जिंग की व्यवस्थाएं होंगी। ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने और जल संरक्षण के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए तथा एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के प्रोत्साहन के लिए यहां जो व्यवस्थाएं की गयी हैं वह अत्यन्त महत्वपूर्ण और आज की आवश्यकता है।
श्री योगी ने कहा कि सिडबी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एम0एस0एम0ई0) क्षेत्र के संवर्धन, वित्त पोषण और विकास के लिए कार्य करने वाली प्रमुख वित्तीय संस्था है। सिडबी द्वारा भारत सरकार के स्टार्ट-अप फण्ड के निधि प्रबन्धन का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा देश के युवाओं के अभिनव विचारों को साकार करने के लिए ‘स्टार्ट-अप इण्डिया’ ‘स्टैण्ड-अप इण्डिया’ तथा ‘मेक इन इण्डिया’ जैसे कार्यक्रमों को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
मैं एक बार फिर से प्रबंध निदेशक, सिडबी और उनके सभी अधिकारियों को ‘स्वाबलंबन केंद्र’ के शिलान्यास के लिए हृदय से बधाई देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि यह नया भवन, उत्तर प्रदेश को उसके गौरव को प्राप्त करने में मदद करेगा: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/eab6AIc7ga
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 24, 2020
उन्होने कहा कि ‘स्टार्ट-अप इण्डिया’ कार्यक्रम की सफलता के लिए स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ाना आवश्यक है। स्टार्ट-अप के क्षेत्र में इनोवेशन का बहुत महत्व है। इनोवेशन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की असीमित क्षमता है। नवप्रवर्तन तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को ‘रोजगार आकांक्षी’ के बजाए ‘रोजगार प्रदाता’ बनने के लिये प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्टार्ट-अप फण्ड की स्थापना के लिये लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से जो कार्रवाई प्रारम्भ हुई है, इसमें भी सिडबी ने उत्तर प्रदेश के साथ एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया है। इससे आत्मनिर्भर भारत तथा लोगों को स्वावलम्बी बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक अभिनव योजना ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजना लागू की गयी है, जो एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के लिए गेम चेन्जर का काम कर रही है। वर्ष 2018 में इस योजना को प्रारम्भ किया गया था और आज भारत सरकार ने भी ओ0डी0ओ0पी0 को स्वयं के अभियान का हिस्सा बनाकर प्रत्येक राज्य को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
योगी की बड़ी कार्यवाई, पशुपालन घोटाले के मामले में 2 IPS सस्पैंड
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रही है। ऐसे में स्टार्ट-अप तथा एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र उम्मीद की एक नई किरण हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में सपनों को साकार करने तथा अर्थव्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में सिडबी की एक बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।
श्री योगी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 सेक्टर बहुत बड़ी भूमिका थी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को और आज की प्रति व्यक्ति की आय को राष्ट्रीय आय से जोड़कर देखते हैं, तो प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से अपनी उन जड़ों को तलाशने की आवश्यकता है। इस दृष्टि से विगत मई माह में उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट-अप नीति के तहत सिडबी को प्रथम किश्त के रूप में 15 करोड़ रुपये अन्तरित किए गए थे। साथ ही, ‘फण्ड ऑफ फण्ड्स’ की व्यवस्था के लिये शासन द्वारा सिडबी के साथ समझौता ज्ञापन का औपचारिक आदान-प्रदान भी किया गया था।
श्याम रजक ने नीतीश पर लगाये आरोप, मांझी ने महागठबंधन को कहा अलविदा
गौरतलब है कि ‘स्वावलम्बन केन्द्र’ यहां शहीद पथ पर लगभग एक एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित होगा। इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही, इसमें सौर ऊर्जा का भी उपयोग होगा। इसमें 500 लोगों की क्षमता का मल्टी परपज़ हाॅल भी होगा, जिसका काॅन्फ्रेंस और ऑडिटोरियम के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा, इसमें 50 लोगों की क्षमता के चार मीटिंग रूम भी होंगे। इसमें लाइब्रेरी तथा अन्य आधुनिक सुविधाएं भी रहेंगी। इसमें एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के लिए प्रदर्शनी स्थल की भी व्यवस्था रहेगी।