छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) की ‘दया भाभी’ यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस के फोटोज- वीडियोज को फैन्स खूब पसंद करते हैं। इस बीच दिशा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर दिशा का एक पुराना म्यूजिक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘दरिया किनारे एक बंगलो…’ गाने में दिशा चोर बनी हैं, जो एक पुलिसवाले का बटुआ चुरा लेती हैं और फिर मछुआरों की बस्ती में पहुंच जाती हैं। इसके बाद गाना और डांस शुरू हो जाता है।
पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची कंगना
बता दे सोशल मीडिया यूजर्स दिशा के इस थ्रोबैक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक ओर जहां उनके एक्सप्रेशन्स फैन्स को पसंद आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका डांस और ड्रेसिंग भी फैन्स को भा रहा है। फैन्स दिशा के इस अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।