Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुकान के आगे ठेला लगाने पर खौलते तेल की कढ़ाई में फेंका, आरोपी फरार

boiling oil

boiling oil

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दुकान के आगे ठेका लगाने से गुस्साए दुकानदारों ने फल विक्रेता को खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। घायल फल विक्रेता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खिर्वा जलालपुर निवासी उम्रदराज फल का ठेला लगाता है। गुरुवार को उसने गांव में समोसे की दुकान करने वाले नवीन की दुकान के बाहर ठेला लगाया था। इसी दौरान नवीन ने उससे अपनी दुकान के सामने से ठेला हटाने के लिए कहा।

कोरोना से जंग हार गईं सिंगर अरिजीत सिंह की मां, अस्पताल में ली अंतिम सांस

उम्रदराज का आरोप है कि अचानक नवीन और उसके दो बेटों ने गुस्से में आकर उसे खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। घटना के चलते बाजार में हड़कंप मच गया। जिसमें उम्रदराज बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। व्यापारियों ने झुलसे हुए उम्रदराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सरधना ब्रजेश कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version