Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टिया बाजपेयी : लोग मेरे पैरेंट्स से बोलते हैं कि बड़े स्टार्स ड्रग्स लेते हैं

Tia Bajpai

टिया बाजपेयी

नई दिल्ली| टिया बाजपेयी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने अपना ड्रग टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। टिया ने बाकी एक्टर्स को भी ऐसा करने की सलाह दी। अब टिया ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जो हाल ही में खुलासे हो रहे हैं इस पर लोगों के रिएक्शन के बारे में बताया।

ड्रग्स पार्टी वाले वीडियो को लेकर जावेद अख्तर ने किया करण जौहर का सपोर्ट

टिया ने कहा, टलोग मेरे परिवार से पूछ रहे हैं कि क्या ऐसा सच में होता है? एक ने तो यह तक कहा कि आपकी बेटी वहां है, ऐसा हो ही नहीं सकता कि बड़े स्टार्स ड्रग्स करते हैं, तो आपकी बेटी भी…।’

टिया ने आगे कहा, ‘मुझे बुरा लगा क्योंकि मेरे पैरेंट्स ऐसी बातें सुनें यह बिल्कुल सही नहीं है। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं, लेकिन मेरे पैरेंट्स मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मेरे करियर च्वाइस पर भरोसा जताया है। मैं  चाहती हूं वे हमेशा मुझपर गर्व करें। मेरी मां ने मुझसे कहा कि अगर तुमने कभी ऐसा कुछ नहीं किया तो इसके बारे में बोलो।’

फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सुशांत के करीब आई थीं : सारा अली खान

टिया से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने देखा है बाकी स्टार्स को ड्रग्ल लेते हुए? टिया ने कहा,  अगर ये चीजें सामने आई हैं तो ऐसा होता है। एनसीबी ऐसे ही किसी पर उंगली नहीं उठाएगी। सच बताऊं तो मैं कभी किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं रही हूं। शुरू में जब मेरी पहली फिल्म हॉन्टेड रिलीज हुई थी और वो हिट हुई थी तब मुझे हर जगह बुलाया जाता था जैसे अवॉर्ड्स और बाकी जगह। 2-3 बार के बाद मैंने डिसाइड किया कि मैं इन पार्टीज का हिस्सा नहीं बनूंगी। इससे अच्छा मैं अपना काम करती रहूंगी। लोग कहते थे- इसको पड़ी ही नहीं, हम इसे क्यों काम दें? मैंने अच्छा और बुरा दोनों साइड देखा है।

Exit mobile version