Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रनवे पर आग की लपटों से घिरा विमान, 25 लोग घायल

Tibet airlines plane

Tibet airlines plane

बीजिंग। चीन में गुरुवार को एक एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा सामने आया। दरअसल, चीन (China) के चोंगकिंग एयरपोर्ट (Chongqing Airport) पर तिब्बत एयरलाइंस के एक विमान (Tibet airlines plane) में रनवे (Runway) पर ही आग लग गई।

विमान रनवे से उतर गया और फिर आग (Tibet Airlines Plane) की लपटों से घिर गया। सरकारी समाचर एजेंसी ‘पीपुल्स डेली’ ने तिब्बत एयरलाइंस (Tibet Airlines) के हवाले से बताया कि विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें हादसे के तुरंत बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे (Tibet Airlines Plane Fire) की वजह से 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Video

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रनवे पर खड़े विमान में भीषण आग लगी हुई है। विमान से निकलते धुएं को आसमान में उठते हुए देखा जा सकता है।

GUJCET का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

बचाव दल को मौके पर देखा जा सकता है, जो विमान और उसके आस-पास पानी की बौछार कर आग को काबू में करने का प्रयास कर रहा है। दरअसल, विमान तिब्बत के नियांग्ची जा रहा था।

इस दौरान विमान के क्रू मेंबर्स को कुछ असामान्य गतिविधियां महसूस हुईं। इसके बाद टेक ऑफ को तुरंत रोक दिया गया। लेकिन विमान ने टेक ऑफ कर लिया था, उसने तुरंत रनवे पर लैंड किया और इसके बाद आग की लपटों से घिर गया।

आज़म खान को लखनऊ ले कर रवाना हुई पुलिस, ये है बड़ी वजह

Exit mobile version