Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चक्रवाती तूफान में उड़ा ‘टाइगर 3’ का सेट, मेकर्स को हुआ बड़ा नुकसान

'Tiger 3' set blown in cyclone, big damage to makers

'Tiger 3' set blown in cyclone, big damage to makers

जहां एक ओर कोरोना महामारी कोहराम मचा रही हैं। वहीं दूसरी ओर चक्रवाती तूफान अलग तबाही मचा रहा है। तौकती तूफान से आम लोगों को ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस तूफान के चलते हुई बारिश से तो पहले ही मुंबई जलमग्न हो चुकी थी और अब खबर आ रही है कि सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के सेट को भी इससे नुकसान पहुंचा है। फिल्म की शूटिंग होनी थी, जो कि तौकती तूफान के चलते टाल दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दिखाए जाने वाले दुबई के बाजार की तर्ज पर गोरेगांव के एसआरपीएफ ग्राउंड में एक सेट बनाया गया था। तूफान में ये सेट भी उड़ गया और इससे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है।

सिनेमाघरों में बैन होने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाई तबाही

बता दे सिर्फ फिल्में ही नहीं टीवी धारावाहिकों के कुछ सेट भी तूफान की चपेट में आ गए हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस मामले में कहा कि, फिल्म सिटी, जो कि काफी हद तक एक ग्रीन बेल्ट है। उसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। शुक्र है कि शहर में शूटिंग रोक दी गई थी। इसलिए केवल संपत्ति को नुकसान हुआ है और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।

 

Exit mobile version