बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) और उनकी बहन कृष्षा श्रॉफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे दोनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अब उन्होंने खुद को एक मामले में बेहद खुशनसीब बताया है। दरअसल आज 5 जून को जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) और आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) की 34वीं एनिवर्सरी है। साल 1987 को आज ही के दिन यह दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। यह दिन एक मायने में और खास है, वह यह कि आज आयशा श्रॉफ का जन्मदिन भी है। इस मौके पर कृष्णा श्रॉफ ने पहले तो इंस्टाग्राम स्टोरी में एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जब वह और टाइगर दोनों बच्चे थे।
निशा रावल ने किया खुलासा, करण की अलिमोनी वाली बात कही झूठी
तस्वीर में दोनों अपने पैरेंट्स के गोद में बैठे दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘My Whole Heart’। इसके अलावा मीडियो से बातचीत में उन्होंने खुद को लकी बताया है। जी हां, कृष्णा श्रॉफ कहती दिखीं कि, ‘मैं और टाइगर बेहद खुशनसीब हैं, जो इस परिवार में जन्में। हमारे पैरेंट्स ने हमेशा हमारा साथ दिया, हमपर भरोसा किया और बिना किसी रुकावट के जिंदगी जीना का अनुभव लेने दिया। किसी भी चीज पर हम खुलकर उनसे बात कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यही हमारी रिश्ते को सबसे मजबूत बनाता है।’ वहीं इस खास दिन को वह और उनकी फैमली किस तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं, इसपर भी कृष्णा ने बताया कि ‘लॉकडाउन हो या न हो, हमारे जश्न आमतौर पर सिर्फ परिवार के साथ बहुत खास होते हैं। एक चीज जो हमेशा स्थिर रहती है, वह है खाने का फुल डोज!