नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में शानदार स्टंट और एक्शन करने के लिए जाना जाता है। फिल्म में उनके स्टंट देखकर फैन्स दंग रह जाते हैं। टाइगर इन कामों में परफैक्टर हो चुके हैं लेकिन एक बार शूटिंग के दौरान उनसे गड़बड़ हो गई थी जिसका खुलासा उन्होंने अब किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म अ फ्लाइंग जट की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ फिल्म में अपने को-स्टार नाथन जोनस के साथ नजर आ रहे हैं। शूटिंग के दौरान टाइगर दौड़कर फ्लिप करते हुए नाथन को मारते हैं लेकिन गलती से उनका पैर नाथन के फेस पर लगता है और पीछे गिरने-गिरते बचते हैं। इस दौरान टाइगर नाथन से पूछते हैं कि कही उन्हें चोट तो नहीं लगी। इस पर नाथन कहते हैं नहीं सब ठीक है।
परदे पर एक बार फिर दहाड़ेगा ‘टाइगर’ सलमान खान
टाइगर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”मेरे द्वारा खतरनाक और गलत अनुमान के साथ चेहरे पर किक। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे को-स्टार नाथन जोनस बड़े ही कूल हैं नहीं तो मैं रिहर्सल के लिए एक पीस में भी नहीं बचता।” टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। फैन्स इसे बार-बार देख रहे हैं। मालूम हो कि ‘अ फ्लाइंग जट’ में टाइगर एक सुपरहीरो के रोल मे नजर थे वहीं, हॉलीवुड एक्टर नाथन जोनस ने विलेन की भूमिका निभाई थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार टाइगर श्रॉफ फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। भारत में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बावजूद टाइगर के फैन्स उनकी इस फिल्म देखने के लिए थियेटर्स पहुंचे थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इससे पहले साल 2019 में टाइगर की फिल्म वॉर रिलीज हुई थी, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। वॉर में टाइगर और ऋतिक रोशन ने पहली बार साथ काम किया था।