Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार दूसरी बार टाइगर स्टेट बना एमपी, सीएम शिवराज ने दी बधाई

Tiger State

Tiger State

भोपाल। वर्ष 2022 में हुई बाघों की गणना की रिपोर्ट वर्ल्ड टाइगर डे (World Tiger Day) के अवसर पर शनिवार को देश की राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में की गई. इस रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में अब 785 बाघ हैं और इस तरह एक बार फिर प्रदेश ने टाइगर स्टेट (Tiger State) का तमगा अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और कान्हा नेशनल पार्क ने प्रभावशाली प्रबंधन के मामले में देश के टॉप 5 टाइगर रिजर्व में जगह बनाई है.

मध्य प्रदेश ने टाइगर स्टेट (Tiger State) का तमगा लगातार दूसरे साल भी बरकरार रखा है. प्रदेश में टाइगर्स की संख्या 785 हो चुकी है. यह देश में सर्वाधिक है. पिछली बार यह गणना वर्ष 2018 में हुई थी, तब प्रदेश में 526 बाघ थे.

जबकि वर्ष 2022 की गणना में प्रदेश में 785 बाघों की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं. इस हिसाब से चार सालों में प्रदेश में 259 बाघ बढ़ गए हैं. वर्ष 2022 की गणना में 563 बाघों के साथ कर्नाटक दूसरे, 560 बाघों के साथ उत्तराखंड तीसरे और 444 बाघों के साथ  महाराष्ट्र चौथे नंबर पर है।

सीएम शिवराज ने दी जनता को बधाई

प्रदेश के दूसरी बार टाइगर स्टेट बनने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके प्रदेश की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा है- अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या, 526 से बढ़कर 785 हो गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

मैं पूरे प्रदेश की जनता को वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूँ. आइये हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर भावी पीढ़ियों के लिए प्रकृति संरक्षण का पुनः संकल्प लें.

Exit mobile version