Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान खान पर कसा कानूून का शिकंजा, इस दिन है पेशी

सलमान खान salman khan

सलमान खान

मुंबई। 20 साल पुराने काला हिरण मामले में दोषी ठहराए गए बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को लेकर जोधपुर कोर्ट के जज ने आज एक नया आदेश जारी किया है।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट

इस मामले पर आज सोमवार को राजस्थान की जोधपुर जिला जज की तरफ से आदेश जारी किया गया है। जहां सलमान खान को 29 सिंतबर को जोधपुर की अदालत में पेश होना होगा। वहीं सुनवाई के दौरान सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत अदालत में मौजूद रहे।

ये था पूरा मामला

बता दें कि जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सलमान खान को दो दिन जेल में गुजारने पड़े थे। सलमान के वकील ने इस सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी।

महोबा जा रहे है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू  को कानपुर में रोका गया

इसके साथ ही सलमान को बेल पर रिहा कर दिया गया था। 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे। इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था। सलमान खान को पांच दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी।

Exit mobile version