अधिवक्ता मुकेश पाठक की मौत के मामले में फंसे कबरई ब्लॉक प्रमुख चौधरी छत्रपाल के खिलाफ शिकंजा कसने लगा है। जिला प्रशासन ने गैंगस्टर के मामले में ब्लॉक प्रमुख की 45 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद मंगलवार को छत्रपाल का आलीशान होटल सीज कर दिया गया है।
समद नगर निवासी अधिवक्ता मुकेश पाठक ने कबरई ब्लॉक प्रमुख चौधरी छत्रपाल के उत्पीड़न से आजिज आकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व मुकेश पाठक की तहरीर पर पुलिस ने चौधरी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
फडनवीस के बयान पर महाराष्ट्र विस में हंगामा, विधानसभा में गूंजा- ये सरकार खूनी है
मामले की जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने चौधरी छत्रपाल के काले कारनामों से जुटाई गई संपत्ति का ब्योरा जुटाया था।
इसके बाद मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए। मंगलवार को उपजिला मजिस्ट्रेट राजेश यादव, सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने पुलिसबल के साथ चौधरी की संपत्ति को कुर्क करते हुए चरखारी बाईपास स्थित होटल को सीज कर दिया। यही नहीं, चौधरी छत्रपाल समेत उसकी पत्नी नीरज यादव, सास ज्ञानदेवी, भतीजा विक्रम यादव की क्रशर जमीन समेत अन्य संपत्तियों को भी सीज किया है।