उत्तर प्रदेश में जालौन के उप जिलाधिकारी ने विकासखंड कदौरा क्षेत्र में बालू से ओवरलोडेड चार ट्रकों को सीज कर दिया।
उप जिलाधिकारी कालपी जयेंद्र कुमार ने बताया कि देर शाम औचक निरीक्षण के दौरान थाना कदौरा क्षेत्र के कदौरा हसनपुर रोड पर चार ओवरलोड बालू लदे ट्रक खड़े दिखाई दिए।
माह मेले में आने वालो को साथ लाना होगा कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट
जांच-पड़ताल के बाद पाया गया चारों ट्रकों में मानक से अधिक बालू लोड थी तथा किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए चालकों ने अपने-अपने ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर लिया था।
उन्होने बताया कि सीज किये गये ट्रकों को थाना कदौरा को सुपुर्द कर दिया गया है तथा ट्रकों को जिस पट्टा धारक खंड से भरा गया है उस वन पट्टा धारकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसकी आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है