Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा पर कसा योगी सरकार का शिकंजा, 12 संपत्तियां होंगी जब्त

गैंगस्टर दिलीप मिश्रा

गैंगस्टर दिलीप मिश्रा

प्रयाराज। उत्तर प्रदेश सरकार बड़े माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। प्रयागराज के पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर कार्यवाही के साथ यमुनापार में दिलीप मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।

पुलिस ने नैनी चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की 12 ऐसी संपत्तियों को चिन्हित किया है, जो अपराध या बाहुबल से अर्जित की गई है।

सीएए मामले में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कफ़ील ख़ान को मिली ज़मानत

पुलिस ने डीएम को सभी 12 संपत्तियों को ब्यौरा भेजा है, जिस पर डीएम ने मुहर लगा दी। इसके बाद कार्यवाही शुरू हो गई। इस कुर्की की कार्यवाही को 14 सितंबर तक पूरा करना है। ये अवैध सम्पत्तियां दिलीप मिश्रा व उनके नजदीकियों के नाम से अर्जित की गई है। पुलिस दिलीप मिश्रा और उनके करीबियों के शस्त्र लाइसेंस का भी पुलिस चिन्हीकरण कर रही है।

पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के गैंग को पहले ही डी 44 नाम से रजिस्टर किया है, जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा और उसके दो अन्य साथियों दिलीप तिवारी और विजय मिश्रा के साथ गैंग को रजिस्टर किया है। गैंग के मुखिया दिलीप मिश्रा की हिस्ट्रीशीट 25 ए है और उसके खिलाफ लूट, हत्या, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोगों को डरा धमकाकर जमीन पर कब्जा करने के गम्भीर मामले दर्ज हैं।

PM मोदी ने प्रणब दा को पुष्पांजलि अर्पित की, राष्ट्रपति कोविद ने दी श्रद्धांजलि

एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने कहा कि जिस तरह से माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई हुई, उसी तरह दिलीप मिश्रा की 12 संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। संपत्तियों का विवरण जब्ती करण के लिए भेज दिया गया है। आगे इसी तरह जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version