लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) की शान रही वृद्ध हो चुकी बाघिन इप्षिता की आज मृत्यु हो गई है।
एक समय था जब भारत की सीमा लांघने से डरते थे पड़ोसी : राहुल गांधी
यह जानकारी प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इप्षिता बाघिन वर्ष 2007 में उड़ीसा के नंदनकानन प्राणि उद्यान से लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया था। उस समय इसकी आयु लगभग छह वर्ष थी। यह बाघिन 19 वर्ष 05 माह की थी। इस बाघिन की वृद्धावस्था व स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए तीन दिसम्बर, 2018 को टाइगर बाड़े से वन्य जीव चिकित्सालय में विशेष देखरेख व चिकित्सा के लिए लाया गया था।
उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्ष से यह बाघिन वन्यजीव चिकित्सालय में ही रह रही थी। बुधवार सुबह करीब सात बजे उसने अंतिम सांस ली।