Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Tiktok के CEO केविन मेयर ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Tiktok

Tiktok के CEO केविन मेयर ने दिया इस्तीफा,

नई दिल्ली। चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बार बार दी जी रही चेतावनी के बीच टिकटॉक के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर केविन मेयर ने इस्तीफा दे दिया है। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक जनरल मैनेजर वनीसा पपाज को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। मेयर ने चार महीने पहले ही ये पद संभाला था।

पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका में टिक टॉक पर बैन होने की बात चल रही है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ये साफ कर चुके हैं या तो कंपनी अपना अमेरिकी बिजनेस बेचे या ऐप बैन किया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि केविन मेयर को चार महीने पहले ही TikTok का सीईओ बनाया गया था। इससे पहले वो Disney में टॉप एग्जिक्यूटिव थे।

तेलंगाना सरकार ने पूर्व  PM पीवी नरसिम्हा राव की शतजयंती पर किया भारत रत्न की मांग

केविन मेयर ने कहा है, ‘पिछले कुछ हफ़्तों में पॉलिटिकल इन्वॉयरमेंट काफ़ी बदल गया है। जो बदलाव करने थे मैंने किए हैं जिसकी ज़रूरत थी, और जिसके लिए मुझे ग्लोबल रोल में रखा गया था।’

TikTok के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी केविन मेयर के फ़ैसला का सम्मान करती है। कंपनी की तरफ़ से भी ये कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में पॉलिटिकल डायनैमिक्स बदले हैं।

पिछले कुछ महीनों से लगातार अमेरिका में टिक टॉक ऐप पर बैन होने का डर है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि 90 दिनों के अंदर कंपनी अपने अमेरिका बेजनेस बेच दे।

पुलवामा आतंकी हमले से पहले जेईएम कमांडर के बैंक खाते में  भेजे गए थे 10 लाख रुपए

अगर 90 दिनों के अंदर इसे नहीं बेचा गया तो ऐप बैन हो जाएगा। हालांकि हाल ही में टिक टॉक ने ये भी कन्फर्म किया है कि कंपनी अमेरिकी प्रेसिडेंट के इस ऑर्डर को चैलेंज करेगी और उन पर मुक़दमा करेगी।

 

 

Exit mobile version