Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जब तक सड़कें अच्छी नहीं होंगी तब तक विकास अधूरा रहेगा : मौर्य

keshav maurya

keshav maurya

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज दुर्वासा आश्रम में फूलपुर विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर श्री मौर्य ने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी एवं क्षेत्रवासियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि इनकी लागत 3894 लाख रुपये है और लंबाई 101 किलो मीटर है। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें 2942 लाख की 33 परियोजनाएं हैं तथा 952 लाख की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें अच्छी नहीं होंगी तब तक विकास अधूरा रहेगा। सरकार प्राथमिकता से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने एवं टॉपर छात्रों के घरों/स्कलों तक डा० डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के तहत सड़को का भी निर्माण करा रही है।

उग्रवादियों को सत्ता में बैठे विधायकों और सरकार का संरक्षण प्राप्त है : भाजपा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ हजारों साल से होता आ रहा है, लेकिन जो दिव्यता-भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी थी, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में दीप तो हजारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है, देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ता है।

श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कुंभ नगरी संगम में होने वाले माघ मेला क्षेत्र के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मेला क्षेत्र ,जहां पर दल-दल जमीन है, उसको जल्द से जल्द ठीक कराकर उस जमीन को इस्तेमाल करने योग्य बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

Exit mobile version