Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटर के भाई ने की ख़ुदकुशी

Suicide

Suicide

नई दिल्ली। टिल्लू ताजपुरिया गैंग (Tillu Tajpuria Gang ) के शार्प शूटर अमित दबंग के सबसे छोटे भाई मोहित उर्फ बंटी ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बंटी ने 9 एमएम की पिस्टल से घर के अंदर खुद को गोली से उड़ा दिया। मृतक का भाई अमित उर्फ दबंग जो टिल्लू ताजपुरिया का काफी करीबी था, वह 6 साल से जेल में बंद है। दंबग का एक भाई इसी साल जनवरी में जेल से छूटा था।

खुदकुशी करने वाले मोहित का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं था और वह खेती का काम करता था। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर मोहित के पास 9 MM की पिस्टल कहां से आई और उसने क्यों ऐसा कदम उठाया।

बंटी ताजपुर कलां गांव के मकान नंबर 127 में रहता था। उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बंटी ने अपने सिर में गोली मारी है। हालांकि, उसे लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, पर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक अपने माता-पिता, पत्नी और 2 बच्चों के साथ घर में रहता था। बंटी को 3 साल का एक बेटा और 1.5 साल की एक बेटी है।

हाई कोर्ट ने इमरान खान को दी बड़ी राहत, तोशाखाना केस पर लगी रोक

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को मृतक अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटा था। इस दौरान उसने परिजनों से करीब 2-3 मिनट तक बात भी की। इसके बाद वह इमारत की दूसरी मंजिल पर चला गया। तभी परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी। परिजन भागे-भागे मृतक के कमरे में पहुंचे तो देखे कि बंटी खून से लथपथ कमरे में गिरा पड़ा है। आनन-फानन मोहित को एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस घटना की जांच में जुटी

पुलिस की एक टीम ने वारदात वाली जगह का जायजा लिया। पुलिस को वहां से कारतूस के साथ एक 9 एमएम की पिस्तौल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। वह गांव में ही रहकर खेती-किसानी का काम करता है। उसका सबसे बड़ा भाई अमित उर्फ ​​दबंग जिसकी उम्र 31 साल है, उसका आपराधिक इतिहास रहा है। वह पिछले 6 साल से जेल में बंद है । उसका टिल्लू गिरोह से कनेक्शन है।

Exit mobile version