Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्यूजीलैंड नहीं जा पाएंगे टिम सेफर्ट, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Tim Seifert will not be able to go to New Zealand, Corona report is positive

Tim Seifert will not be able to go to New Zealand, Corona report is positive

देशभर में कोरोना महामारी ने प्रकोप मचा रखा है। हाल ही में आगाज हुए आईपीएल पर भी इसका गहरा असर देखने को मिला। जिसके बाद ही आईपीएल को स्थगित कर दिया गया। लेकिन अब कीवी बल्लेबाज टिम सेफर्ट का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह न्यूजीलैंड के अन्य इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों के साथ चार्टर फ्लाइट से न्यूजीलैंड वापस नहीं जाएंगे। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करने वाले सेफर्ट ने अपने पूर्व-प्रस्थान पीसीआर परीक्षण दोनों में फेल हो गए हैं और इसके परिणामस्वरूप उन्हें क्वारंटाइन में ले जाया जाएगा।

 

भारतीय टीम के इस दिग्गज गेंदबाज को नहीं मिली टीम में जगह

न्यूज़ीलैंड के आईपीएल खिलाड़ियों को वापस घर ले जाने वाले दो चार्टर प्लेनों में से एक भारत से पहले ही विदा हो चुका है, और दूसरा आज शाम को तार्किक कारणों से विलंबित होने के बाद छोड़ चला जाएगा।

फ्लाइट्स के सभी लोग कोविड-19 टेस्ट, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क-वियरिंग और बेस्ट-प्रैक्टिस हाइजीन सहित निर्धारित पूर्व-प्रस्थान और इन-फ़्लाइट प्रोटोकॉल का अवलोकन करते रहे हैं, और ऑकलैंड आने पर फिर से उनका टेस्ट किया जाएगा।

 

केन विलियम्सन सहित 3 खिलाडी हुए मालदीव के लिए रवाना

जब टिम सेफर्ट क्वारंटाइन पीरियड और अपने उपचार के बाद ठीक हो जाएंगे और उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आ जाएगा तो उन्हें भी न्यूजीलैंड वापस भेज दिया जाएगा।जहां वह 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड की अवधि से गुजरेंगे। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के बाद टिम सेफर्ट पॉजिटिव होने वाले कोलकता नाइट राइडर्स के तीसरे खिलाड़ी बन गए है।

 

Exit mobile version