मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार अब और भी लंबा होने वाला है। शो के निर्माताओं ने पहले इसे सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही टीवी पर प्रसारित करने का फैसला लिया था। लेकिन, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इसे अब अक्टूबर के मध्य तक खिसका दिया गया है।
आइसोलेशन वार्ड से अपहरण का कोरोना संक्रमित आरोपी फरार, तलाश जारी
वैसे इस शो की शुरुआत ज्यादातर अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही होती आई है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से दूसरे कामों में हुई देरी के कारण निर्माताओं की योजना थी कि इस शो को समय से पहले यानी सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही शुरु कर लिया जाए। हालांकि, अब ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा। सूत्र बताते हैं कि इस शो का सेट गोरेगांव फिल्म सिटी में लगा हुआ है। काम तो काफी पहले शुरू हो गया था लेकिन समाप्ति की ओर बढ़ने से पहले ही बारिश ने योजना बिगाड़ दी।
अब जैसे ही बारिश थमना शुरू होगी, वैसे ही इस सेट को बनाने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। इस हिसाब से अब शो का प्रीमियर अक्टूबर के मध्य तक हो सकता है। इस शो को विवादों के लिए तो जाना ही जाता है, इसके अलावा इस शो के मुख्य आकर्षणों में से एक हैं शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान। शो का पिछला सीजन अब तक का सबसे बड़ा हिट रहा है और सबसे ज्यादा चर्चित भी रहा।
Sadak 2 का रिलीज होते ही हुआ बुरा हाल, इतनी मिली रेटिंग
शो के प्रीमियर का समय तो अब आगे बढ़ गया है। साथ ही अभी आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है कि इस नए सीजन में प्रतियोगियों के रूप में कौन से लोग इसका हिस्सा रहेंगे। हालांकि, फिर भी कुछ जाने-माने कलाकार जैसे जैस्मिन भसीन, नैना सिंह, निया शर्मा, विवियन डीसेना जैसे कई लोगों का नाम आगे चल रहा है।