Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टाइम ट्रेवल करने वाले शख्स का दावा- आज धरती पर हमला कर सकते है एलियन्स

alien

alien

पृथ्वी पर आज किसी भी वक्त एलियन लैंड कर सकते हैं! आज से धरती पर एलियन्स का तांडव शुरू होने वाला है! अब कुछ भी पहले जैसे नहीं रहेगा! ये सारी बातें हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि ये कहना है एक ऐसे शख्स का जो दावा कर रहा है कि समय में यात्रा कर के यानी टाइम ट्रैवेल कर के साल 2714 से पीछे इस वक्त धरती पर आया है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया है।

सोशल मीडिया वेबसाइट टिकटॉक पर ‘एस्थेटिक टाइम वॉर्पर’नाम के अकाउंट से ये दावा किया है कि वो साल 2714 से टाइम ट्रैवेल कर पीछे साल 2021 में आया है। उसका कहना है कि धरती पर आज यानी 11 अगस्त को किसी भी वक्त एलियन आ सकते हैं। उनका उद्देश्य अंतर-गैलेक्सी युद्ध छेड़ना है। आज पर्सीड्स नाम के उल्का की बारिश धरती पर होगी। ऐसा अक्सर होता रहता है।

मगर इस शख्स ने दावा किया है कि वो एलियंस इन्हीं उल्काओं के सहारे धरती पर आने वाले हैं। ‘एस्थेटिक टाइम वॉर्पर’ नाम के इस अज्ञात अकाउंट को चलाने वाले शख्स ने कल यानी 10 अगस्त को इस बात का दावा किया कि आज कुछ सनसनीखेज होने वाला है। शख्स ने ये भी कहा कि एलियंस के आने के कुछ ही साल बाद यानी साल 2025 से एलियंस और इंसानों के बीच एक युद्ध शुरू हो जाएगा।

टिकटॉक पर ‘एस्थेटिक टाइम वॉर्पर’ अकाउंट ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “हां मैं असल में एक टाइम ट्रैवलर हूं और साल 2714 से आया हूं। 11 अगस्त 2021 को कुछ बेहद सनसनीखेज होने वाला है। धरती पर उल्काओं की बारिश होगी जो करीब करीब 2 हफ्ते तक जारी रहेगी। ये उत्तरी गोलार्द्ध पर नजर आएगा।” अकाउंट से दावा किया गया है कि इन सारे उल्कापिंडों में से एक उल्का दूसरे उल्काओं से बिल्कुल भिन्न होगा।

यहां घोड़ो से तैयार हो रही है कोरोना की एंटीबॉडी, 90 घंटों में संक्रमण खत्म होने का दावा

ऐसा इसलिए क्योंकि ये उल्का नहीं, एलियंस की स्पेसशिप होगी जिसके जरिए एलियंस धरती पर आएंगे। इसके बाद वो पहली नोजिक वॉर की तैयारी शुरू कर देंगे। एक अन्य पोस्ट में इस अकाउंट से दावा किया गया है कि साल 2025 में एलियंस धरती पर जंग छेड़ देंगे जबकि दूसरे पोस्ट में बताया गया है कि साल 2022 में एटलांटिस को ढूंढ लिया जाएगा, साल 2023 में एलियंस धरती के समस्त देशों की सरकारों पर आक्रमण करेंगे और 2028 में मार्स को अपनी कॉलोनी बना लेंगे। ये सभी बातें टिकटॉक पर मौजूद एक अकाउंट के माध्यम से बताई गई हैं जिसके सही होने का दावा हम नहीं करते हैं।

Exit mobile version