लखनऊ। यूपी में कोरोना की रिकवरी दर में तेजी से सुधार के बीच शनिवार 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जायेगा।
यह जानकारी शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्य शुरू किया जायेगा। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट में सुधार का क्रम जारी है और अब यह दर 96.95 प्रतिशत हो चुकी है।
पीएम मोदी केवड़िया के लिए आठ ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,21,533 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 482 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 9,581 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,572 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 889 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अलावा मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 956 लोग तथा अब तक कुल 5,77,475 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।