Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टिप्स – 6 उपाय जो ऑफिस में माइग्रेन के साथ जीना करेंगे आसान

माइग्रेन

माइग्रेन

नई दिल्ली| माइग्रेन (Migraines) के 90% मरीज कहते हैं कि (Migraines) अटैक आने पर वो सही से काम नहीं कर पाते। चूंकि ये बीमारी अदृश्य होती है, ऐसे में आसपास के लोगों को भी मरीज का दर्द समझने में मुश्किल होती है। माइग्रेन रिसर्च फाउंडेशन (Migraine Research Foundation) के अनुसार दुनिया में 100 करोड़ लोग माइग्रेन के शिकार हैं। इससे होने वाले सिर दर्द को घर पर रहकर तो मैनेज किया जा सकता है, लेकिन ऑफिस में काम करते वक्त ये बड़ी समस्या बन सकता है।

माइग्रेन की समस्या को दूर करती है मेहंदी, इन बीमारियों से भी मिलता है निजात

  1. अपने बॉस को साफ शब्दों में परेशानी बताएं

माइग्रेन (Migraines)का दर्द अदृश्य होता है। जब तक आप खुद से किसी को इसके बारे में नहीं बताएंगे, तब तक उसे पता नहीं चलेगा। ऑफिस में अपने बॉस और ह्यूमन रिसोर्सेस (HR) से खुलकर बात करें। उन्हें बताएं कि आपको आने वाला माइग्रेन अटैक कितना गंभीर है। यदि उन्हें आपकी परेशानी समझने में मुश्किल हो रही है तो अपने डॉक्टर से माइग्रेन के बारे में नोट लिखवाकर अपने बॉस को दिखाएं।

  1. अपने हिसाब से एक प्लान बनाएं

ऑफिस में माइग्रेन अटैक (migraine attack) से निपटने के लिए एक प्लान बनाएं। आपकी जगह पर काम करने के लिए सहयोगियों से बात करें। घर जाने की नौबत आए तो ऑटो या टैक्सी सुरक्षित ऑप्शन्स हैं।

  1. माइग्रेन (Migraines) को ट्रिगर करने वाली चीजों से दूर रहें

तेज रोशनी, हल्ला और तेज गंध माइग्रेन (Migraines) को ट्रिगर करते हैं। ऑफिस में अपने कंप्यूटर मॉनिटर की लाइट कम रखें। इसके साथ ही अपनी डेस्क की लाइट भी कम रखें। यदि आपकी डेस्क तेज रोशनी में है तो अपने मैनेजर से बात करके कहीं और शिफ्ट हो जाएं।

सरदर्द है तो हो जाएं सावधान, इन चीज़ों से भी होता है माइग्रेन

आपके आसपास ज्यादा हल्ला होता है तो शांत जगह पर शिफ्ट हों। यदि आपको ऐसी कोई डेस्क नहीं मिलती तो कानों में ईयर प्लग लगाकर भी तेज आवाज से बचा जा सकता है। ऑफिस में उन लोगों से शारीरिक दूरी बनाएं जो स्ट्रॉन्ग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। कंप्यूटर के सामने अपनी पोजीशन पर ध्यान दें और आंखों पर जोर न पड़ने दें।

  1. स्ट्रेस को मैनेज करें

ऑफिस में काम की चिंता होना आम बात है। हालांकि लगातार ज्यादा स्ट्रेस से माइग्रेन अटैक आने की संभावना होती है। ऑफिस में स्ट्रेस मैनेज करने के लिए 5-10 मिनट का ब्रेक लें। इस समय ब्रीदिंग एक्सरसाइज, मेडिटेशन कर सकते हैं या बाहर टहल सकते हैं।

कोई भी समस्या होने पर अपने सहयोगियों से बात करें। माइग्रेन कंट्रोल नहीं हो रहा हो तो डॉक्टर से इस बारे में बात करें।

माइग्रेन की समस्या से पाये जल्द ही छुटकारा

  1. एक एस्केप रूम ढूंढे

ऑफिस में एक ऐसा रूम ढूंढे जहां तबीयत खराब होने पर आप कुछ समय अकेले बिता सकें। माइग्रेन (Migraines) के लक्षण आने पर यदि आप इस रूम में कुछ देर आराम कर सकें तो और भी अच्छा होगा।

  1. ऑफिस में अलग से दवाइयां रखें

अपने डेस्क पर माइग्रेन (Migraines) के लिए एक फर्स्ट एड किट तैयार रखें। इसमें आपकी जरूरत की सभी दवाइयां होनी चाहिए। डीहाइड्रेशन और भूख से बचने के लिए हमेशा पानी की अतिरिक्त बॉटल और खाने की चीजें रखें। डेस्क पर कुछ ऐसे स्नैक्स रखें जो लो ब्लड प्रेशर होने पर आपके काम आ सकें।

Exit mobile version