Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर पर नहीं टिकती कामवाली बाई, तो ये टिप्स से सॉल्व हो जाएगी हर मुश्किल

Maid

Maid

कामकाजी महिलाएं अक्सर घर और ऑफिस की लाइफ को बैलेंस करने के लिए कामवाली बाई (Maid) का सहारा लेती हैं। बिना हाउस मेड के दोनों चीजें अच्छी तरह मैनेज कर पाना किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल काम हो सकता है। वर्किंग लोगों के पास घंटों ऑफिस में बिताने के बाद रोजमर्रा की घरेलू साफ- सफाई करने के लिए न तो ऊर्जा बचती है, न ही समय। हालांकि लाइफ को आसान बनाने के लिए रखी गई इन कामवाली बाइयों को लेकर हर महिला की कुछ कॉमन शिकायतें रहती हैं। जिसकी वजह से वो आए दिन परेशान रहती हैं। इन परेशानियों में उनका बिना बताए काम छोड़कर चले जाना, घर पर मेहमान के आने की खबर सुनते ही छुट्टी मार लेना, बार-बार वेतन बढ़ाने की डिमांड करना जैसी दिक्कतें शामिल होती है। अगर आप भी घर पर कामवाली (Maid) के ना टिकने से परेशान रहते हैं तो ये कुछ आसान टिप्स रूटिन लाइफ में फॉलो करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कामवाली बाई (Maid) को मैनेज करने के टिप्स-

अपना बर्ताव सही रखें-

कई लोग अपनी मेड (Maid) को गरीब और जरूरतमंद समझकर उससे बुरा बर्ताव करने लगते हैं। आपने भले ही उसे अपने घर के काम में मदद करने के लिए रखा है, लेकिन उसकी इज्जत का भी ध्यान रखें। इस बात का खास ध्यान रखें, कि बिना सम्मान के कोई भी व्यक्ति आपके घर टिकना नहीं चाहेगा फिर चाहे वो आपकी कामवाली ही क्यों ना हो। घर में आए हर व्यक्ति को सम्मान देकर ही बात करें। कामवाली के बार-बार काम छोड़ने के पीछे एक कारण यह भी होता है।

पहले ही तय कर लें घर के काम-

मेड रखते समय पहले ही उसके साथ पैसे और काम की बात तय कर लें। अक्सर देखा जाता है मेड रखते समय लोग पैसे की तो बात कर लेते हैं लेकिन बाद में उससे एक्ट्रा काम लेने लगते हैं। जिसमें उसकी ऊर्जा और समय दोनों लगते हैं। ऐसे में किसी भी तरह के मनमुटाव से बचने के लिए पहले ही कामवाली रखते समय उससे पैसे और काम की बात तय कर लें। किसी दिन आपको उनसे ज्यादा काम करवाना भी हो तो उन्हें उसके पैसे अलग से दें।

बिना बात ना करें रोक-टोक-

मेड (Maid) को पहले दिन ही घर का सारा काम अच्छी तरह समझा दें। उसके बाद बिना बात उसके काम में कमी ना निकालते रहें। हर बात पर उनके साथ रोक-टोक करने से इस बात की संभावनाएं भी ज्यादा बनी रहती हैं कि वो आपसे चिढ़कर अगले दिन से काम पर आना ही बंद कर दें।

कम वेतन-

हो सकता है कामवाली बाई (Maid) को आपके घर से मिला अपना वेतन बाकी घरों की तुलना में कम लग रहा हो। जो आपके घर का काम छोड़ने का बहाना बन रहा हो। ऐसे में कामवाली को हमेशा उचित वेतन और सुविधाएं प्रदान करें।

Exit mobile version