सर्दियों में कई लोगो को डैंड्रफ की दिक्कत हो जाती है। डैंड्रफ होने पर सिर की सतह पर सफेद पपड़ी जैसा या भूसी जैसा नजर आने लगता है। ड्राईनेस के कारण सिर में जमी गंदगी छूटकर कंधो पर गिरने लगती है। आज हम आपको डैंड्रफ (Dandruff) की समस्या से छुटकारा दिलाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है।
कपूर और नारियल का तेल डैंड्रफ (Dandruff) भगाने में हेल्प कर सकता है। कपूर में एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने पर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल को गर्म करें और उसमें कपूर डाल कर गर्म कर लें। तेल जब सहने लायक हल्का गर्म रहे तो इसे बालों में अच्छे से लगा लें। डैंड्रफ (Dandruff) गायब हो जाएंगे।
बालों में डैंड्रफ (Dandruff) होने पर कपूर और ऑलिव ऑयल भी लगा सकती है। कपूर को पीसकर ऑलिव ऑयल में डालकर लगा लें। डैंड्रफ में आराम मिलेगी।
डैंड्रफ (Dandruff) होने पर नींबू के रस के साथ कपूर को मिक्स कर के लगा सकती है। इससे डैंड्रफ में होने वाली खुजली में भी आराम देता है।