Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपड़ों में निकल आएं हैं रोएं, तो इन टिप्स से करें साफ

Woolen Clothes

Woolen Clothes

सर्दियों में पहने जाने वाले महंगे ऊनी कपड़ों (Woolen Clothes) को लंबे समय तक नया और चमकदार बनाए रखने के लिए खास केयर की जरूरत होती है। बावजूद इसके उनमें कुछ समय बाद कई बार पिलिंग की समस्या देखने को मिलने लगती है। कपड़ों में पिलिंग को आम भाषा में फज बॉल्स, लिंट और रोएं के नाम से जाना जाता है। गर्म कपड़ों पर आने वाले ये रोएं ऊनी कपड़ों की सतह पर घर्षण के कारण बनने वाले छोटे-छोटे बॉल्स होते हैं। जो अच्छे महंगे कपड़े को भी पुराना और घिसा-पिटा बना देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने ऊनी कपड़ों के रोए साफ करके उन्हें दोबारा पहले जैसा नया बनाना चाहते हैं तो घर पर ही ये कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं।

महंगे ऊनी कपड़ों (Woolen Clothes) से रोए साफ करने के टिप्स

पतली कंघी

ऊनी कपड़ों (Woolen Clothes) से रोएं साफ करने के लिए आप एक पतली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले फर्श पर एक अखबार बिछाकर उसके ऊपर कपड़े को रखकर कंघी को ऊपर से नीचे की ओर हल्के हाथों से कपड़े पर पर चलाएं। इस उपाय को करने से कपड़ों से रोएं निकाल जाते हैं।

लिंट रिमूवर

आजकल मार्केट में लिंट रिमूवर किफायती दामों पर बड़ी आसानी से उपलब्ध है। लिंट रिमूवर ऊनी कपड़ों से रोएं साफ करने का एक बढ़िया तरीका है। जिसे आप सालों तक कपड़ों से रोए हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिरका

ऊनी कपड़ों से रोए (Woolen Clothes) हटाने के लिए सबसे पहले कपड़ों को धो लें। इसके बाद आधी बाल्टी पानी में एक ढक्कन सिरका डालकर रोएं वाले कपड़ों को एक घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। घंटे भर बाद कपड़ों को रगड़कर धोकर सूखने डालें। ऊनी कपड़ों से रोएं आसानी से निकल जाएंगे।

प्यूमिक स्टोन

पैरों की एड़ियों को साफ करने के लिए यूज किया जाने वाला प्यूमिक स्टोन ऊनी कपड़ों पर बने रोएं (Woolen Clothes) का भी सफाया कर सकता है। इस उपाय को करने के लिए कपड़े पर प्यूमिक स्टोन को धीरे धीरे रगड़ते हुए आसानी से रोएं निकालें।

मास्किंग टेप

कपड़ों से रोएं (Woolen Clothes) साफ करने के लिए आप मास्किंग टेप का भी यूज कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए कपड़ों पर मास्किंग टेप लगाकर हाथों से दबाते हुए कपड़ों पर चिपकाकर झटके से खींच दें। ऐसा करने से कपड़े की जिस जगह रोएं होंगे वो टेप पर चिपककर आसानी से निकल जाएंगे।

Exit mobile version