Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीरथ सरकार के मंत्री ने दी महिलाओं को घर में रहने की नसीहत, फटी जींस पर कही ये बात

ganesh joshi

ganesh joshi

फटी जींस वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि उनके ही मंत्री गणेश जोशी अपने बयान की वजह से विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।

गणेश जोशी ने कहा था कि महिलाओं को घर में रहकर बच्चों की देखभाल करनी चाहिए। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से गणेश जोशी के इस बयान की निंदा की है। जिसके बाद गणेश जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब था कि महिलाओं को अपने घर में रहकर बच्चों को ध्यान देना चाहिए।

नई-दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

मुख्यमंत्री के जींस वाले बयान पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सब अपनी सोच पर निर्भर करता है और जींस पहनने में कोई बुराई नहीं है। जाहिर है इससे पहले तीरथ सिंह रावत, महिलाओं पर दिए अपने बयान को लेकर पूरे देश की महिलाओं से माफी मांग चुके हैं। वहीं उनके मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जींस पहनने में कोई बुराई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को घर में रहने की नसीहत भी दी थी।

क्या वे सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान से सहमत हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सब अपनी सोच पर निर्भर करता है कि कोई क्या सोचता है। उन्होंने बताया कि उनकी भी एक बेटी है और वो कभी भी उसके पहनावे को लेकर कोई सवाल नहीं करते।

Doodle बनाकर कुछ इस अंदाज में गूगल कर रहा है बसंत ऋतु का स्वागत

गणेश जोशी ने कहा कि उनके कहने का संदर्भ यह था कि बच्चे जब घर में घंटों अकेले रहते हैं तो वो टीवी पर कई ऐसे प्रोग्राम देखते है जिस से उनके मन में भी वैसा ही करने की इच्छा होती है। इसलिए महिलाओं को घर में अधिक समय देकर अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए।

Exit mobile version