नई दिल्ली। मंगलवार को स्पाइसजेट ( SpiceJet) की एक फ्लाइट बड़ी दुर्घटना से उस समय बाल-बाल बच गई जब फ्लाइट की टायर फटने के बावजूद सुरक्षित लैंडिंग की गई। दुबई से कोच्चि की ओर आ रही एक स्पाइस जेट की फ्लाइट का लैंडिंग के वक्त टायर फट गया।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि हादसे टल गया और सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग की गई। जांच में पता चला है कि टायर में 2 टाइप का बर्स्ट हुआ है।
स्पाइसजेट ( SpiceJet) के प्रवक्ता ने बताया कि 4 जुलाई को स्पाइस जेट बोइंग 737 की फ्लाइट SG-17 दुबई से कोच्चि के लिए आ रही थी। उड़ाने के दौरान जब फ्लाइट को घुमाया गया तो उसमें दो नंबर टायर फटा हुआ पाया गया।
पहाड़ से आई गिरी मौत! 3 सेकेंड में गाड़ियों का बन गया कचूमर- Video
हालांकि फ्लाइट के उड़ान के दौरान और उड़ान के बाद सभी सेफ्टी पैरामीटर्स को चेक किया जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई कि सभी पैरामीटर सामान्य हैं। इसी वजह से फ्लाइट की सेफ लैंडिंग की जा सकी।