Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घटती टीरपी ने बंद कराया ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ का पॉप्युलर टीवी शो

ये रिश्ते हैं प्यार के Yeh Rishta Hai Pyar Ke

ये रिश्ते हैं प्यार के

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार हमे पता चला है की, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ पॉप्युलर टीवी शो जल्द ही बंद होने वाला है।सुनने में आया है की शो के उल्टी सीधी ऑफएयर होने से फैन्स काफी नाराज़ हैं। और तो और फैन्स ने चैनल और मेकर्स से शो को बढ़ाने की विनती की थी। खबरों के अनुसार हमे ये बताया जा रहा है कि शो का दूसरा सीजन लाया जाएगा, जिसकी अगले साल लॉन्च होने की संभावना है।

डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR

बता दें की अभी तक इसका कोई आंफिशियल ऐलान नही किया गया है।
सूत्रों के आधार पर बताया गया है की, कम टीआरपी के चलते शो को बंद करने का फैसला किया है। इस बीच बड़े शौज़ जैसे आईपीएल, बिग बॉस 14 और केबीसी 12 शुरू होने वाले हैं। इसके चलते आपसी सहमति से पाया गया है कि शो की टीआरपी में उछाल के बेहद कम चांस है। यही एक बहज़ वजह है कि मेकर्स ने शो को बंद करने का फ़ैसला लिया गया है।

संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान

इस शो के फैन्स इस बात से काफी निराश है। गौरतलब है कि ये रिश्ते हैं प्यार के में कई सितारे जैसे शहीर शेख, रिया शर्मा, कावेरी प्रियम, अविनाश मिश्रा समेत अन्य सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस बात की खबरों से शहीर शेख, रिया और कावेरी पर हैरानी जाहिर की थी। ये बात बताई गयी है की सभी स्टार्स इस महीने तक शो के लिए शूट करेंगे।

सूत्रों के मुताबित इस शो का लास्ट एपिसोड 17 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा।
बल्कि इसकी जगह साथ निभाना साथिया 2 के आने की संभावना है। बता दें की, यह शो 19 अक्टूबर से शुरू हो सकता है।

Exit mobile version