Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

YONO ऐप से लैस घड़ी को टाइटन-एसबीआई ने किया लॉन्च

yono

योनो

मुंबई। टाइटन कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ मिलकर ऐसी घड़ियां पेश की है, जो बिना संपर्क के पेमेंट सुविधा देने में सक्षम हैं। बैंक ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

चुनिंदा क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता से देश में 186 अरब डॉलर के आयात पर लगेगा अंकुश

बैंक ने कहा कि इन घड़ियों को उसके मोबाइल बैंकिंग एप योनो से लैस किया गया है। इनमें बिना संपर्क में आये भुगतान की सुविधा है। इन घड़ियों की मदद से उपभोक्ता अब प्वायंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों से बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किये भुगतान कर सकेंगे।

आलू और टमाटर के आंख दिखाते ही प्याज भी रुलाने के लिए बेताब

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, हमारा मानना है कि यह अभिनव पेशकश हमारे ग्राहकों के लिए ‘टैप और पे टेप्रौद्योगिकी के साथ खरीदारी के अनुभव को फिर से परिभाषित करेगी। इसमें अनंत अवसर हैं, क्योंकि हमने डिजिटल लेन-देन में आये उछाल को देखा है।

Exit mobile version