Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेग्नेंसी में भी दुबली होने पर ट्रोल करने वालों को टीजे सिद्धू ने जमकर लगाई फटकार

Karanvir-Teejay

करणबीर बोहरा टीजे सिद्धू

नई दिल्ली| टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू जल्द ही तीसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। अक्सर टीजे को सोशल मीडिया यूजर्स दुबले होने को लेकर ट्रोल करते रहते हैं। अब टीजे ने प्रेग्नेंसी के दौरान उनके दुबला होने पर सवाल खड़े करने वालों का जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने अपने 5 महीने के बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक पोस्ट में लिखा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो उसके लिए उसके आइडियल वेट नहीं होता है।

उन्होंने लिखा- ‘लोग कहते हैं कि मैं बहुत दुबली हूं। मुझे थोड़ा मोटा होना चाहिए खास तौर पर जब मैं मां बनने वाली हूं। (यह 5 महीने के बेबी बंप की तस्वीर है) लेकिन मेरे लिए वजन बढ़ाना कभी आसान नहीं रहा। मुझे पहले तिमाही कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, मैं कुछ खा नहीं सकती थी (कोई प्रेग्नेंसी ग्लो भी नहीं था)। अब मैं ठीक से खाती हूं, मैंने वजन बढ़ाया है, लेकिन फिर भी, यह केवल मेरे पेट पर दिखता है। मैं किसी भी प्रेग्नेंट मां से यही कहना चाहती हूं कि आप दुबले या भारी चाहे जो भी हो, आप केवल अपने मातृत्व को गले लगाओ। जब तक आप स्वस्थ हैं, तब तक कोई आइडियल वजन नहीं होता। हर प्रेग्नेंसी का शरीर अलग होता है, आप उसे वैसे ही प्यार करें, जैसा वह है।’

Exit mobile version