Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TMC नेता के घर पहुंची NIA की टीम पर हमला, इसकेस में जांच के दौरान भीड़ ने की पत्थरबाजी

NIA team reached TMC leader's house, attacked

NIA team reached TMC leader's house, attacked

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में एनआईए (NIA) की एक टीम पर हमले का मामला सामने आया है, यहां पर शनिवार (06 अप्रैल) को एनआईए की टीम TMC नेता के घर पर 2022 विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंची थी। इस दौरान उग्र भीड़ ने टीम की कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे गाड़ी की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में 2022 में विस्फोट हुआ था, जिसकी जांच एएनआईए कर रही है। इस विस्फोट में एक मकान धराशाई हो गया था और तीन लोगों की मौत भी हुई थी। इस मामले में टीएमसी के आठ नेताओं से पूछताछ की जानी है।

जिन्हें पेश होने के लिए बीते शनिवार को बुलाया था लेकिन ये नेता एनआईए के समक्ष पेश नहीं हुए। बताया जा रहा है कि एनआईए अधिकारी मनबेंद्र जाना को ही गिरफ्तार करने मौके पर पहुंचे थे। एनआईए ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।

एनआईए टीम की ओर से मनबेंद्र जाना और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा दिए जाने से पहले ही एनआईए अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं, भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआईए किसी अन्य तारीख पर इन आठों नेताओं को फिर से समन जारी कर सकती है।

Exit mobile version