कोलकाता। राज्यसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सत्ताधारी दल टीएमसी (TMC) ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। जिसमें सीएम ममता बनर्जी की पार्टी ने पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव, मो. नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है।
टीएमसी (TMC) ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उम्मीदवारों के नामों का एलान करते हुए लिखा, ‘हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मो. नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर के नाम का एलान करते हुए बेहद खुशी हो ही है।
सीएम योगी ने ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल (TMC) की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।’