Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी के रोड शो में कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर फेंका गया जूता, TMC पर आरोप

Kailash Vijayvargiya

कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर फेंका गया जूता

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच घमासान जोरों पर है। दोनों के बीच झड़प के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार बढ़ते जा रहा है। अब ताजा मामला कोलकाता से आया है, जहां बीजेपी के रोड शो के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की गाड़ी पर जूता फेंका गया है।

बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर जूता फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं, टीएमसी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी समर्थक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गाली दे रहे थे। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

UP Board की 15 जनवरी से शुरू होंगी प्री-बोर्ड एग्जाम, जल्द होगा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का ऐलान

गौरतलब है कि बीजेपी सोमवार को रोड शो निकालने वाली थी, जिसकी इजाजत कोलकाता पुलिस ने नहीं दी। इसके बावजूद बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बीजेपी रोड शो करेगी।

दिलीप घोष ने कहा था कि बीजेपी के नए कोलकाता क्षेत्र के पर्यवेक्षक और पूर्व शहर महापौर सोवन चटर्जी सोमवार को महानगर में एक रोड शो करेंगे। उन्होंने कहा कि ये “शांतिपूर्ण रैली” किडरपोर से मध्य कोलकाता में भाजपा के राज्य मुख्यालय तक निर्धारित मार्ग के साथ निकाली जाएगी. हालांकि सोवन चटर्जी रोड शो शामिल नहीं हो पाए।

कल भारत में होगा लॉन्च Xiaomi Mi 10i 5G, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

दिलीप घोष ने कहा, “अपने पिछले अनुभवों से हम जानते हैं कि पुलिस बीजेपी के कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं देती है। सोवन दा का उनके नए पद पर स्वागत करने के लिए यह शांतिपूर्ण रैली है। पुलिस की अनुमति नहीं देने के बावजूद हम रैली निकालेंगे।

Exit mobile version