Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों का हिसाब किया जायेगा : योगी

cm yogi

cm yogi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम से चिढ़ने वाली ‘दीदी’ भारतीय संस्कृति की पहचान भगवा कपड़े से घबरा रही है।

सुश्री बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र नंदी ग्राम के अलावा मेदिनी पुर और चंद्रकोना में गुरुवार को तीन अलग अलग रैलियों को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों का हिसाब किया जायेगा जिनको ढूंढ़ कर कानून के अनुसार सजा दी जायेगी।

उन्होने कहा कि भारतीय संस्‍कृति की पहचान इस भगवा कपड़े से दीदी घबरा रही हैं। उन्होने ममता सरकार पर तूफान पीडि़तों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया पैसा हड़प जाने का आरोप लगाया और कहा कि टीएमसी के तोलेबाज केंद्र से भेजा गया गरीबों,पीडि़तों का पैसा भी खा गए। मुख्‍यमंत्री ने कहा “ ममता दीदी को भगवान राम से भी चिढ़ है। वो जय श्री राम का नारा नहीं लगने देती हैं। भगवान राम और कृष्ण की धरती से मैं रामकृष्ण परमहंस की इस धरती पर आया हूं।”

श्री योगी ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा “आपको ममता बनर्जी से दस वर्षों का हिसाब मांगना चाहिए। उनसे पूछना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में जब दुर्गापूजा हो सकती है,तो बंगाल में क्यों नही हो सकती। आज के दस साल पहले नन्दीग्राम में कम्युनिस्टों ने कितनी बर्बरता की थी, आज मैं उन शहीदों के परिवारों से मिला,दीदी को उन शहीदों की कोई चिंता नहीं, जबकि उन्ही से उनको सत्ता मिली है।”

भाजपा की मदद के लिए बंगाल में एक नये दल का गठन : ममता बनर्जी

नंदीग्राम की जनसभा में योगी ने कहा कि बंगाल की धरती, कभी भक्तिकाल में आवाज़ बनी थी, कभी आज़ादी की लड़ाई में साक्षी बनी थी, कभी कश्मीर के निर्माण की गवाह बनी थी, आज उसी बंगाल के निर्माण के लिए सुवेन्दु अधिकारी ने बीड़ा उठाया है।

बंगाल के गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा करते हुए योगी ने भीड़ से कहा “ याद करिये इसी बंगाल की धरती से सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ादी का बिगुल फूंका था और कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा। इसी बंगाल से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद देने वाले स्वामी विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिन्दू हैं । इसी धरती से नोबेल पुरस्कार पाने वाले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर आते हैं। बंगाल राष्ट्रगान जन गण मन की धरती है। मैं इस धरती को कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। योगी ने कहा भाजपा को मौका दीजिये, घुसपैठ नही होने देंगे। जो लोग दुर्गापूजा सरस्वती पूजा पर रोक लगाते हैं वो कहीं नही टिक पाएंगे। आज तो जय श्रीराम का नारा हर जवान, हर बुजुर्ग, हर महिला बहन के मुंह से निकल रहा है। राम तो सबके हैं लेकिन दीदी को राम के नाम से चिढ़ है।”

संसद की कार्यवाही निर्धारित समय से स्थगित करना लोकतंत्र के लिए घातक : खड़गे

श्री योगी ने कहा बंगाल कभी समृद्ध माना जाता था। लेकिन कभी कांग्रेस ने, कभी कम्युनिस्टों ने और अब टीएमसी ने इसके संसाधनों को लूट कर बर्बाद कर दिया। आठ दिन पहले मारे गए भाजपा के कार्यकर्ता को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा अब ज्यादा दिन नही बचा है। दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को ढूंढ कर निकालेंगे और सजा देंगे।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख आवास दिए गए जबकि छह करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना में पांच लाख बीमा किया। दो करोड़ 42 लाख किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिली। ये बंगाल में क्यों नही मिला।

कोरोना पॉजिटिव उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हालत नाजुक, दिल्ली एम्स रेफर

क्योंकि बंगाल में दीदी विकास ही नही चाहती। दीदी तो भाई भतीजावाद चाहती हैं। इसी बंगाल की धरती के नायक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था एक देश दो विधान,दो निशान नही चलेगा।

Exit mobile version