Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

6 दिसंबर को रखी जाएगी बाबरी मस्जिद की आधारशिला… TMC विधायक के ऐलान से महा हड़कंप

TMC MLA Humayun Kabir announced to rebuild Babri Masjid

TMC MLA Humayun Kabir announced to rebuild Babri Masjid

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर कराया जा रहा है। इन सभी को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने बड़ा ऐलान किया है। विधायक ने नई बाबरी मस्जिद बनाने का दावा किया है। उनका कहना है कि मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी।

6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था। विधायक (Humayun Kabir) के इस कदम को मुस्लिम वोटों को ध्रुवीकरण माना जा रहा है। TMC विधायक ने कहा कि मस्जिद को पूरा होने में तीन साल लगेंगे। पिछले साल, 12 दिसंबर को, मैंने यहां यह वादा किया था। समारोह में लगभग दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें मंच पर 400 जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी।

पार्टी की कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

TMC विधायक (Humayun Kabir) ने कहा कि वह 6 दिसंबर को कोलकाता में TMC के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह शिलान्यास समारोह में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेता मौजूद रहेंगे। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से भी कई लोग आएंगे। TMC विधायक का कहना है कि मस्जिद के नींव रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक साजिश

TMC नेता (Humayun Kabir) ने आगे कहा, मैं एक मुसलमान हूं और बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक साजिश थी। मेरा व्यक्तिगत अनुमान है कि बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास समारोह में लगभग दो लाख लोग मौजूद रहेंगे। मुर्शिदाबाद ही नहीं, बल्कि उत्तर बंगाल और बीरभूम जिले से भी बहुत से लोग आएंगे। मस्जिद को बाबरी मस्जिद के आधार पर ही विशाल बनाया जाएगा।

हर साल मनाते हैं काला दिवस

विधायक हुमायूं कबीर ने आगे कहा कि जिस दिन बाबरी मस्जिद गिराई थी, 1992 के दिन, हम हर साल 6 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। यह बहुत दर्द देने वाला दिन है। बस इस दर्द को कुछ कम करने के लिए बाबरी मस्जिद की नींव रखी जा रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हुमायूं कबीर ने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले भी बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर बयान दे चुके हैं।

Exit mobile version