Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘नई बाबरी मस्जिद की स्थापना के लिए दूंगा 1 करोड़…’, TMC विधायक का बड़ा ऐलान

Humayun Kabir

Humayun Kabir

कोलकाता। टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने पश्चिम बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनाए जाने का दावा किया है। हुमायूं कबीर ने कहा, मुर्शिदाबाद इलाके के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनायी जाएगी। उन्होंने कहा, 6 दिसंबर 2025 से पहले ही बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, पश्चिम बंगाल में 34 प्रतिशत मुसलमान हैं। उनकी जो भावना है और उनकी जो पश्चिम बंगाल में सिर ऊंचा कर जीने की तमन्ना है, जो अधिकार हैं उसके लिए मैं यहां से एक प्रस्ताव रखना चाहता हूं। रुपयों का कोई अभाव नहीं होगा। यहां बेलडांगा में जितने मदरसे हैं। इसके अलावा बहरामपुर इलाके में जितने मदरसे हैं।

सभी मदरसों के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को मिलाकर 100 या उससे कुछ ज्यादा लोगों की एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाई जाएगी। इस ट्रस्ट की ओर से छह दिसंबर 2025 के भीतर इसी बेलड़ांगा इलाके में दो एकड़ ज़मीन में बाबरी मस्जिद की स्थापना करेंगे।

‘मैं करोड़ रुपए दान दूंगा’

उन्होंने कहा, बंगाल के मुसलमान सिर ऊंचा कर सारे देश को दिखाएंगे कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया था, उसकी मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में स्थापना की गई है। मैं खुद एक करोड़ रुपया दान करूंगा और मैं कहना चाहता हूं कि आने वाले छह दिसंबर 2025 तक यहीं बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version