Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TMC विधायक समरेश दास का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

समरेश दास का निधन

TMC  विधायक समरेश दास का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक समरेश दास का सोमवार तड़के कोरोना से निधन हो गया। सत्तहतर वर्षीय समरेश दास पूर्वी मिदनापुर के एगरा से विधायक थे। टीएमसी विधायक ने आज तड़के करीब सवा चार बजे अंतिम सांस ली।

कोरोना से टीएमसी के यह दूसरे विधायक की मृत्यु हुई है। इससे पहले 24 जून को दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा से 60 वर्षीय तमनोश घोष की संक्रमण ने जान ले ली थी।

बिहार में चुनावी माहौल के बीच श्याम रजक ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

विधायक अमरी हॉस्पिटल साल्ट लेक में उपचार के लिए भर्ती थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के उपरांत 16 जुलाई को पंसकुरा बरोमा अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के कोविड-19 अस्पताल साल्ट लेक ले जाया गया।वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।

समरेश दाससमरेश दास के परिवार के कई अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। हालांकि बाद यह संक्रमण से ऊबर गए। टीएमसी विधायक की सोमवार सुबह 4:15 बजे मौत हो गई।

जानिए 47 दिन के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कितने की हुई बढ़त

वह 2009 में टीएमसी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते। पूर्वी मिदनापुर में वह टीएमसी के एक प्रमुख और मजबूत पकड़ वाले नेता थे। साल 2011 और 2016 में वह विधायक बने।

Exit mobile version